अमरोहा, मार्च 19 -- लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। सोमवार को पुलिस ने बृजघाट में अमरोहा जिले की सीमा में आने वाले वाहनों की चेकिंग की। वहीं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कई गांवों में पैदल मार्च भी निकाला।आचार संहिता लागू होने के बाद लोकसभा चुनावी बिगुल भी बज चुका है। पुलिस-प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने की तैयारी में जुटा है। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के साथ ही जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सोमवार को सीओ श्वेताभ भास्कर, प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने मोहम्मदबाद, सलेमपुर गोंसाई, कांकाठेर समेत कई गांवों में पैदल मार्च निकाला। आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। मतदान को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने की अपील सभी से की गई। वहीं दूसरी ओर ब्रजघाट पुलिस चौकी इ...