भभुआ, नवम्बर 17 -- मामले में खनन निरीक्षक ने करमचट थाने में दर्ज कराया मुकदमा करमचट थाना क्षेत्र के थिलोई के पास की कार्रवाई, नहीं था चलान (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र के 84 आरडी से कुदरा जाने वाली सड़क में थिलोई के पास से एक ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद किया है। ट्रैक्टर को करमचट थाना में लाया गया है। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक से ओवरलोडेड बालू के मामले में चलान मांगा गया, तो उसने दिखाया। पुलिस द्वारा इसकी सूचना खनन निरीक्षक को फोन से दी गई। सूचना पर पहुंचे खनन निरीक्षक ने चालक से मामले की जानकारी लेने के बाद उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी जानकारी करमचट थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दी और बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। पूछने पर चालक ने बताया कि वह रोहतास जिला से बालू लेकर आ र...