रुडकी, सितम्बर 28 -- लक्सर पुलिस ने रविवार को कस्बे में ऑपरेशन लगाम के तहत सड़क पर चल रहे वाहनों की जांच की। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि रैश ड्राइविंग, मोबाइल पर बात करते हुए या फिर नशा करके वाहन चलाना, चालक का नाबालिग होना, ओवर स्पीड, मोडिफाइड या रेट्रो साइलेंसर वाली बाइक, ओवर लोडिंग, ट्रिपल राइडिंग करने वाले 12 लोगों का चालान कर उनसे 8,500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। साथ ही, एक वाहन सीज और एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार भी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...