हरिद्वार, सितम्बर 8 -- रिद्वार, संवाददाता। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के तहत चोरी और खोए मोबाइल फोन की बरामदगी की। पुलिस ने सीआईईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर 46 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी कीमत लगभग 9.12 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद मोबाइल फोन उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कश्मीर, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों से मिले। मोबाइल स्वामी अपने खोए उपकरण सही सलामत पाकर पुलिस की कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि सीआईईआर पोर्टल खोए या चोरी हुए मोबाइल की त्वरित रिकवरी में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार लोगों की संपत्ति सुरक्षित करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तत्पर है। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश श...