गंगापार, जुलाई 23 -- छोटी नावों से सवारियों को ले जाने पर रोक लगाते हुए स्थानीय पुलिस ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए छोटी नावों का संचालन बाढ़ तक बंद करा दिया है, जिससे गंगापार करने वालों को प्रयागराज या मिर्जापुर होकर गंगापार के गांवों में फिलहाल पहुंचना होगा। स्थानीय डेंगुरपुर गंगाघाट पर बने पीपे का पुल एक माह पहले टूटने के बाद पीडब्लूडी द्वारा चलाई जा रही निशुल्क मोटर बोट से राहगीर गंगापार करते थे, लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित मोटर बोट दस दिन से बंद होने के बाद स्थानीय स्तर पर छोटे नावों से रुपये लेकर नाविक राहगीरों को पार कराते थे। गंगा के बढ़ते जलस्तर के खतरे को देखते हुए मंगलवार को इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज दिघिया विक्की गुप्ता, दरोगा विनय सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी डेंगुरपुर गंगाघाट ...