नोएडा, मई 29 -- नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गोली मारकर एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश कांस्टेबल सौरभ की हत्या मामले में वांटेड था। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, कारतूस के 2 खोखे और एक बाइक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। वेव सिटी थाना के अंतर्गत कुछ दिन पहले हुए सिपाही सौरभ हत्याकांड में वांछित चल रहे अभियुक्तों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। गुरुवार को उसमें से एक टीम इंस्पेक्टर अनिल के नेतृत्व में मुख्य आरोपी कादिर के भाई आदिल पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम नाहल मसूरी का पीछा कर रही थी। डासना इकला रोड पर जाते हुए मुखबिर की सूचना पर उसका पीछा किया जा रहा था। इस दौरान एसओ वेव सिटी को यह सूचित कर दिया गया कि आगे चेक प्वाइंट लगाकर सघन चेकिंग की जाए। जब एसओ वेव सिटी द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी उस वक्...