टिहरी, अगस्त 13 -- नई टिहरी थाना पुलिस ने एनआई एक्ट के एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया है। पुलिस की मीडीया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में वारंटियों को लेकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत 138 एनआई एक्ट में वारंटी यशपाल सिंह मिश्रवाण (48) पुत्र श्री धन सिंह मिश्रवाण निवासी मिश्रवाण भोजनालय नियर केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी सेक्शन नई टिहरी गढ़वाल थाना कोतवाली नई टिहरी को पुलिस टीम ने दबिश गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपी को न्यायलय में पेश किया गया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एएसआई नरेंद्र सिंह तोमर व कांस्टेबल अरविंद कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...