लातेहार, मई 13 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। एक वर्ष से लापता बुजुर्ग को महुआडांड़ पुलिस ने मंगलवार को उनके परिजनों से मिला दिया। बुजुर्ग की पहचान पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह निवासी 60 वर्षीय निरंजन गोराईं के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार महुआडांड़ के मेढ़ारी गांव के जंगलों में एक बुजुर्ग को भटकते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना महुआडांड़ थाना को दी। सूचना मिलने पर महुआडांड़ पुलिस के द्वारा बुजुर्ग को साथ में थाना लाकर इसकी जांच पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि बुजुर्ग पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने उनके बेटे हेमंत गोराईं एवं विशाल गोराईं को सूचना दी गई। वही स्वजनों के पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा बुजुर्ग निरंजन गोराईं का सम्मान करते हुए शॉल ओढ़ाकर उनके स्वजनों को सौंपा गया। मालूम हो कि ब...