लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र की अजान चौकी के स्थानीय गांव अजान में 24 अगस्त की रात हुई चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो मुकदमा दर्ज कर पाई है और न ही चोरी का खुलासा कर सकी है। अजान गांव में करन पाल पुत्र जगदीश के घर 24 अगस्त की रात चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगाकर प्रवेश किया। कमरे का ताला तोड़कर चोर करीब 25,000 रुपये नगद और लगभग ढाई लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर दो जोड़ी पेंडिल, सोने की माला, एक जोड़ी सोने का झाला,सोने की मांग बेदा,दो जोड़ी चांदी के कमर बिछुआ,अन्य घरेलू सामान व कपड़े शामिल बताए जा रहे थे। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित करन पाल ने तहरीर अजान चौकी पुलिस को दी थी। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। ग्रामीणों क...