नोएडा, अक्टूबर 15 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अवेक इंडिया के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की ओर से बुधवार को 400 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के एक लाख से अधिक छात्रों को यूट्यूबर लाइव प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया। ऑनलाइन सेशन में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए साइबर जागरूकता के बारे में अहम जानकारी दी। उन्होंने छात्रों के साइबर से संबंधित छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस युग में साइबर सुरक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। हमें केवल तकनीक का उपयोग ही नहीं बल्कि उसके सुरक्षित इस्तेमाल के प्रति भी सजग रहना होगा। जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। इस अभियान के माध्यम से लगभग एक लाख से ...