चंदौली, जून 24 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर मोहल्ले स्थित पीपी सेंटर के समीप बीते रविवार की देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। इस दौरान उसके बैग की तलाशी में 15.92 लाख करेंसी बरामद हुआ। पुलिस युवक से बरामद करेंसी के बाबत जानकारी लेकर आयकर विभाग को सौंप दी। शहर कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि बीते रविवार की देर रात राममंदिर मोहल्ले के समीप राजकीय महिला अस्पताल के समीप एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। संदेह के आधार पर उसके बैग की तलाशी में 15.92 लाख करेंसी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक नगर के कसाब महाल निवासी शकील अहमद है। पूछताछ के दौरान बरामद नगदी के बाबत युवक स्पष्टरुप से कुछ बता नहीं पाया है। कागजी कार्रवाई के बाद युवक सहित नगदी को वाराणसी आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। ट...