गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक माह के भीतर 52 लापता लोगों को तलाशकर उनके परिजनों से मिलाया। इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। पुलिस ने गुमशुदाओं को तलाशकर परिजनों को सौंपा तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजन एकाएक बोले कि पुलिस ने उनकी दीपावली मनवा दी। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ ने बताया कि लापता हुए लोगों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया था। 15 अगस्त से शुरू किए गए इस अभियान में पुलिस 15 सितंबर तक 21 लापता लोगों को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर चुकी थी। इसके बाद बीते एक माह में पुलिस ने 52 और लोगों को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया है। बरामद किए गए व्यक्तियों में नौ नाबालिग और 29 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस आयुक्त का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सम...