बगहा, नवम्बर 10 -- नौतन, एक संवाददाता।।थाना क्षेत्र के गहिरी मॉडल स्कूल के पीछे सरेह से पुलिस ने ग्रामीणों की सुचना पर एक महिला को बेहोशी हालत में बरामद किया है। महिला के हाथ पैर बंधें हुए थे। जिसकी पहचान गहिरी पंचायत के वार्ड नंबर 3 के सुनील कुमार तिवारी की 40 वर्षीय पत्नी अर्चना तिवारी के रूप में हुईं। महिला ने अपने ससुर रामाशंकर तिवारी व अन्य पर आरोप लगाईं है। बताया कि अहले सुबह 3 बजे के करीब वह अपने घर के सामने सड़क पर टहल रहीं थीं। तभी उनके ससुर रामाशंकर तिवारी और अन्य मुंह पर रूमाल रखकर उठा लें गये ।और हाथ,पैर बांधकर मारपीट की। 112 की गाड़ी को आता देख फरार हो गए।बता दें कि सुचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को ईलाज के लिए नौतन पीएचसी लाया गया।जहां डॉ धर्मेंद्र कुमार के द्वारा उपचार किया गया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि स...