लखीमपुरखीरी, जून 28 -- मैगलगंज कस्बे के मुख्य चौराहे के पास से लापता हुई तीन वर्षीय बच्ची को मैगलगंज पुलिस ने मात्र एक घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यह कार्यवाही पीआरवी व एंटीरोमियो टीम द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई। बच्ची की बरामदगी मैगलगंज भूड़ के पास से की गई। पुलिस टीम के तत्पर प्रयास की स्थानीय लोगों व परिजनों ने सराहना की। बरामदगी टीम में उपनिरीक्षक विनोद सिंह, अवधेश कुमार सहित पुलिस कर्मी मोहम्मद असलम, नीतू यादव, सुनील कुमार व होमगार्ड हरिशरण मिश्रा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...