आगरा, जनवरी 29 -- जनपद के थाना सहावर, सोरों एवं सुन्नगढ़ी क्षेत्र में पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थ को बुधवार को नष्ट किया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड से अधिकृत संस्था ने एक करोड़ रुपये की कीमत का 33.193 किग्रा मादक पदार्थ नष्ट किया गया। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अभियान आपरेशन क्लीन के तहत जनपद के थाना कासगंज, सोरों, सहावर एवं सुन्नगढ़ी पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 42 मुकदमों से संबंधित मादक पदार्थ डोडा पोस्त, गांजा, नशीला पाउडर, स्मैक एवं डायजापाम कुल वजन 33.193 किग्रा बरामद किया गया था। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। न्यायालय के आदेशों मादक पदार्थों को विनिष्टीकरण पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड द्वारा अधिकृत संस्था ने बुधवार को किया। माल विनिष्टीकरण की प्रक्रिया के समय सीओ सहावर शाहिदा नसरीन, इंस्...