हाजीपुर, अक्टूबर 9 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। काजीपुर थाने की पुलिस ने थाथन गांव चवर में जमे पानी से गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया है। आशंका लगाया जा रहा है कि अधेड़ को कहीं दूसरे जगह से मार कर सुनसान जगह लाकर फेक दिया गया। सूचना मिलते ही काजीपुर थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम की घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर पहचान के लिए मोर्चरी हाउस में रखा है। इस संबंध में काजीपुर प्रभारी थानाध्यक्ष अंकित आलोक ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे सूचना मिली के थाथन गांव के पास एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके दलबल के साथ मौके पर पहुंचा एवं घटना की जानकारी एफएसएल की टीम को दी। इसके बाद सबको कब्जे में ल...