बागेश्वर, दिसम्बर 8 -- कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ एवं एकल जीवन जी रहे नागरिकों से भेंट की। इस दौरान उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा जरूरतों के बारे में जानकारी ली गई तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि लगातार अपने क्षेत्र के बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछें, समस्याएं सुनें। वर्तमान समय में बढ़ रहे अपराधों से बचाव के लिए उन्हें जागरूक भी करें। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल उपाध्याय ने क्षेत्र में भ्रमण किया तथा वरिष्ठ व एकल नागरिकों से मुलाकात की। पुलिस टीम ने उनकी समस्याओं को सुना तथा बताई गई शिकायतों का मौके पर समाधान भी किया। उन्हें बाहरी व्यक्तियों व किराएदार सत्यापन, आपरेशन कालनेमी आदि की विस्तृत जानकारी दी। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112...