भभुआ, अगस्त 16 -- कहा, अगर आपलोग वेंडर जोन में कारोबार नहीं करेंगे कार्रवाई हागी पटेल चौक, जेपी चौक, रणविजय चौक की तरफ पर अतिक्रमण का नजारा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर पुलिस ने शनिवार को शहर के एकता चौक से मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल तक अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान दुकानदारों से पुलिस अफसरों ने कहा कि आपके लिए नगर परिषद ने वेंडर जोन बनवाया है। उसके अंदर में अपना कारोबार कीजिए। ऐसा नहीं करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा ठेला व खोमचा से बेची जा रही सब्जी और फल विक्रेताओं को सड़क से हटवाया। पुलिस पदाधिकारी अर्जुन पासवान ने बताया कि सड़क किनारे सब्जी और फल वाले अपने ठेला को सड़क पर लगाकर करोबार कर रहे हैं। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है। वाहन को भी पार में दिक्कत आ रही है। इस...