आगरा, नवम्बर 10 -- पिनाहट। धार्मिक स्थलों पर लगे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों को पुलिस ने उतरवाया है। रविवार को कस्बा में शासनादेश पर पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने करीब बीस से अधिक धार्मिक स्थलों पर चेकिंग की गयी। चांदनी चौक के धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर की आवाज नियम से अधिक पाए जाने पर पुलिस ने इसे उतरवा दिया। प्रभारी निरीक्षक पिनाहट मनोज कुमार ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर चेक किए गए हैं। एक जगह तेज आवाज होने पर उसे उतार दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...