बिजनौर, जून 30 -- ईरान और इसराइल के बीच हुए युद्ध का असर अब स्थानीय स्तर पर भी दिखने लगा है। बिजनौर के सभासद ने ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई की तस्वीरों वाले अपने बैनर सार्वजनिक स्थानों पर लगवा दिए। शिकायत के बाद पुलिस ने सभासद के लगाए गए बैनरों को हटा दिया और कार्रवाई की चेतावनी दी। शनिवार को बिजनौर नपा के वार्ड नंबर 28 के सभासद मौ. शारिक ने काजीपाड़ा व विदुर कुटी रोड पर अपने दो बड़े बैनर लगवाए थे। जिसमें सभासद मौ. शारिक ने बैनर में ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई के फोटो व ईरान के झंडे के साथ अपना फोटो लगाया हुआ है। बैनर में उर्दू में भी लिखा है। जिसको लेकर इलाके में प्रतिक्रिया आने लगी। कुछ लोगों ने बैनरों के फोटो खींचकर भाजपा नेता व अधिकारियों को भेजकर कार्रवाई की मांग की। शिकायत पर जागी शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ...