संभल, अप्रैल 9 -- बबराला। पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी के आरोपी को वाहन सहित गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। बीती रात बबराला चौकी इंचार्ज विशाल शर्मा, हेड कांस्टेबल कलवा सिंह और वीरेंद्र क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर इटउवा गांव के पास एक ई-रिक्शा चालक आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह ई-रिक्शा छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरविंद पुत्र सुभाष, निवासी सौंगरा थाना जंवा, जिला अलीगढ़ बताया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि यह ई-रिक्शा उसने अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र से चोरी किया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...