बुलंदशहर, जून 27 -- बुलंदशहर। स्याना पुलिस और स्वाट टीम ने ईरानी गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात, नगदी, तीन तमंचे-कारतूस, बाइक, मोबाइल, विदेशी मुद्रा आदि सामान बरामद हुआ। गिरोह के बदमाश महाराष्ट्र से ट्रेन में आते थे और वारदात करने वाले जिलों के होटलों में रुकते। इसके बाद घटनाओं को अंजाम देते थे। गुरुवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि स्याना पुलिस और स्वाट टीम ने पुलिस चौकी सराय नहर पटरी के पास से ईरानी गैंग के तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया। तीनों की पहचान अख्तर सैयद पुत्र नजर लाल सैयद निवासी देवरी पाडा, झंडेवाला बाबा, मुम्ब्रा कोसा, जिला थाणे (महाराष्ट्र), फिरोज हुज्जत अली जाफरी पुत्र हुज्जत अली जाफरी निवासी अरष चाल देवरी पाड़ा जुबिली पार्क कोसा मुम्ब्रा जिला थाणे(मह...