मेरठ, नवम्बर 1 -- सेंट्रल मार्केट प्रकरण में पुलिस ने आवास विकास के 67 अफसरों पर शिकंजा कस दिया है। आवास विकास कार्यालय को पुलिस ने पत्राचार कर सूचना मांगी थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से आवास विकास कार्यालय में वर्तमान में तैनात अफसरों को नोटिस भेजा गया है और दो मुकदमों में नामजद 67 अफसरों-पूर्व अफसरों के संबंध में सूचना मांगी गई है। इनके पते, मोबाइल नंबर मांगे गए हैं। 25 अक्टूबर को आवास विकास की टीम और पुलिस-प्रशासन ने अवैध कॉम्प्लेक्स को जमींदोज कर दिया था। इससे पहले नौचंदी थाने में 45 अफसरों पर एक मुकदमा और 22 अफसरों पर अलग से मुकदमा दर्ज किया गया था। इन दोनों मुकदमों में नामजद आवास विकास अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आवास विकास दफ्तर पर पत्र भेजकर जा...