पाकुड़, जुलाई 13 -- पुलिस ने आरोपी के घर में इश्तहार चिपकाते हुए किया कुर्की जब्ती महेशपुर। एसं थाने के एएसआइ कमल मुर्मू ने शनिवार शाम को थाना क्षेत्र के छोटकेंदुआ गांव निवासी शिवचरण किस्कू के घर में इश्तहार चिपकाते हुए उसके घर का कुर्की जब्ती किया है। इस दौरान घर में जितने भी समान मिले पुलिस ने सभी को जब्त कर लिया है। इस संबंध में एएसआइ ने बताया कि शिवचरण किस्कू के खिलाफ 2015 में मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहे थे। कोर्ट के द्वारा कई बार कोर्ट में हाजिरी देने के लिए नोटिस भेजा गया। परंतु आरोपित के द्वारा कोई भी डेट में न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुआ। इसके बाद न्यायालय के द्वारा आरोपित के घर में कुर्जी जब्ती के लिए नोटिस स्थानीय थाना को भेजा गया। जिसके बाद एएसआइ ने शनिवार शा...