चंदौली, मई 26 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतलवी पुलिस ने गांजा तस्करी के दो वांछित अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में आरोपियों के घर पहुंचकर डुगडुगी बजवाई और कुर्की के लिए नोटिस चस्पा किया। यूपी पुलिस के इस कार्रवाई से खलबली मचा रहा। आरोपी सुमन स्वर्णकार (पिता मधुसूदन स्वर्णकार) और निताई सिंह (पिता नंदलाल सिंह) उत्तर मेचोग्राम, थाना पंसकुरा के निवासी हैं। चंदौली के विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने दोनों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत उद्घोषणा जारी की थी। विवेचक उप निरीक्षक जनक सिंह और सकलडीहा पुलिस ने स्थानीय थाना पंसकुरा पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया आरोपी निर्धारित समय में न्यायालय में पेश नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र...