हरदोई, नवम्बर 8 -- हरदोई। कोतवाली देहात इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया 26 सितंबर 2025 को कोतवाली देहात क्षेत्र के कंडोहना गांव निवासी राजकिशोर ने तहरीर दी थी। इसमें आरोप लगाया था कि चोर उसकी दुकान का ताला तोड़कर घी व नगदी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर रही थी। जांच में कोतवाली देहात क्षेत्र के महोलिया शिवपार के ओम नगर निवासी आलोक का नाम प्रकाश में आया। इस पर पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 2500 रुपये की नगदी व पराग घी बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...