बरेली, अक्टूबर 1 -- शीशगढ़, गांव कैमरिया निवासी युवक ने मुख्यमंत्री के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया l दरोगा अमरजीत सिंह ने आरोपी के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है मंगलवार को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्हें कैमरिया गांव के बाहर गांव के काफी लोग एकत्र मिले। लोग अरबाज नाम युवक के खिलाफ विरोध प्रकट कर रहे थे। पूछने पर लोगों ने पुलिस को बताया अरबाज ने मुख्यमंत्री फोटो से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी का गाना लगाकर वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था। पुलिस ने आरोपी अरबाज को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...