सीतामढ़ी, जुलाई 1 -- बाजपट्टी,। बाजपट्टी में संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने कई कांडों के वांछित बदमाश को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस को मुजफ्फरपुर से चोरी की बाइक मिली है। बदमाश सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंतखुर्द निवासी गोविंद महतो का पुत्र संजय कुमार उर्फ लाला है। उसके खिलाफ सुप्पी थाने में आर्म्स एक्ट सहित उत्पाद अधिनियम के तहत कुल आठ मामले दर्ज हैं। पूछताछ में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सोमवार की अलसुबह करीब चार बजे झाड़ी के समीप से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया। मैगजीन में दो कारतूस भी लोड था। ये जानकारी बाजपट्टी थाने पर सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि पुअनि प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सिपाही हेमंत कुमार और विनय कुमार रविवार की देर शाम करीब नौ बजे संढ़वारा गांव के समीप अधवारा नदी के ...