सहारनपुर, सितम्बर 13 -- शहर के अस्पताल पुल के नीचे स्थित किरण हेल्थ केयर अस्पताल में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने जांच तेज करते हुए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है। बता दे कि 11 सितंबर को मनानी निवासी अनुज ने अपनी पत्नी कोमल को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। उसी दिन शाम को डिलीवरी हुई। परिजनों का आरोप है कि पहले उन्हें बेटे के जन्म की जानकारी दी गई, बाद में स्थिति उलट बताई गई। इसी आरोप को लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया, जिसके दौरान मारपीट की नौबत आ गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस और भीम आर्मी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने अस्पताल संचालक डॉ. हिमांशु शर्मा के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ द्वितीय मनोज कुमार यादव ने बताया कि सीसीट...