लखनऊ, नवम्बर 29 -- वजीरगंज पुलिस ने शुक्रवार की देर रात शहीद स्मारक के पास से असलहों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा, 20 कारतूस, चाकू और तस्करी में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार रात दरोगा सुरजीत सिंह कुशवाहा पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें शहीद स्मारक के पास दो संदिग्ध लोगों के होने की जानकारी मिली। सुरजीत जब मौके पर पहुंचे तो दोनों घबरा गए। पुलिस को तलाशी में उनके पास असलहा, 20 कारतूस, चाकू मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों की बाइक भी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों की पहचान सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर निवासी हारिश खान और इसी जिले के महमूदाबाद निवासी मो. जीशान के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...