रुद्रपुर, जनवरी 23 -- खटीमा। पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। गुरुवार को उपनिरीक्षक किशोर पन्त द्वारा पुलिस बल के साथ पहेनिया टूटी पुलिया से सुजिया महोलिया को आने वाली खड़ंजा सड़क में कलमठ के पास से चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख सकपकाने लगा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कुलदीप सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता बताया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 03.04 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक की गई। आरोपी कुलदीप सिंह के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...