कौशाम्बी, मई 18 -- चरवा थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम गश्त के दौरान पुलिस ने एक महिला को गैलन कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह भागने लगी। महिला सिपाही ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान गैलन में पांच लीटर कच्ची शराब मिली। पूछताछ के बाद आरोपी कन्ना देवी निवासी समसपुर का चालान कर उसे मुचलके पर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...