सिमडेगा, मई 22 -- बानो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने नशामुक्ति अभियान चलाया। मौके पर अवैध रुप से शराब की बिक्री करने वालों में कार्रवाई की गई। मौके पर पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा अवैध रुप से बेचे जा रहे शराब को नष्ट किया गया। मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री बर्दास्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शराब के कारण ही जिले में सड़क दुर्घटना और अपराध का ग्राफ बढ़ा है। यह समाज के लिए अभिशाप है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही इस अभिशाप से छुटकारा पाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...