गया, नवम्बर 22 -- थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन पर लगाम लगाने के लिए परैया पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार अहले सुबह मंझार डैम के पास छापेमारी में पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए। पुलिस को देखते ही दोनों ट्रैक्टर चालक वाहन चालू अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में पहुंचाया। थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को भेज दी गई है। खनन विभाग के आवेदन के आधार पर अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फरार चालकों और वाहन मालिकों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि अवैध बालू खनन में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...