काशीपुर, जुलाई 18 -- काशीपुर। कटोराताल चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को 312 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। गुरुवार की रात कटोराताल चौकी में तैनात एसआई गिरीश चंद्र पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उन्हें गंगे बाबा मंदिर के पास स्थित कब्रिस्तान में एक युवक तमंचा लेकर घूमने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां टीम ने एक युवक की तलाशी तो उसके पास एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। युवक पक्ककोट मानपुर रोड निवासी मुकुल गिरी गोस्वामी पुत्र धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी निकला। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...