अयोध्या, जनवरी 1 -- भदरसा,संवाददाता। पूरा कलन्दर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को एक अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने के बाद गुरुवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पूराकलन्दर थाने के दरोगा शशांक पाठक,कांस्टेबल सुशील विश्वकर्मा गश्त पर निकले थे। जैसे ही भदरसा के मीरा जैना ईदगाह के पास पहुंचे वैसे एक युवक टहलता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को शक होने पर उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूरा कलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि दरोगा शशांक पाठक के तहरीर पर हिस्ट्रीशीटर आमिर पुत्र सलीम के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर गुरुवार को चालान किया गया जिसे अदालत ने जेल भेज दिया। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की ...