एटा, मई 24 -- शुक्रवार रात्रि में कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन करते हुए मिट्टी भरी एक टैक्टर ट्राली को जब्त किया। जेसीबी सहित अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली भाग गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि कोतवाली क्षेत्र के गांव गुदाऊ के निकट अवैध खनन होने की जानकारी मिली थी। जिस पर वह स्वयं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अवैध खनन मिट्टी भरकर आ रहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही फरार हो गया। अवैध खनन कर रही जेसीबी मशीन को भी ड्राइवर भगा ले गया। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम जलेसर व जिला खनन अधिकारी एटा को भी अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...