मधुबनी, मई 13 -- मधुबनी। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में सोमवार को 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हत्या के प्रयास में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एससी एसटी मामलों में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है जबकि शराबबंदी कानून के उल्लंघन में पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अन्य मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में 765 लीटर शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया कि सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत 31 वाहन चालकों से एक लाख 57 हजार रुपए से अधिक का ई-चालान काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...