चंदौली, जुलाई 29 -- चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दबिश देकर दो वारंटियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनकी काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले में वांछित अपराधियों एवं वारण्टियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में सदर कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछितों और वांरंटियों के धर पकड़ की कार्रवाई में जुटी हुई है। इसके तहत कोतवाली पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के सिरसी ग्राम निवासी वारंटी राजन और आजमगढ़ जिले के सराय की रानी थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी राम सम्हार को उनके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारंटी राम सम्हार को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली ...