चंदौली, अगस्त 9 -- चंदौली। संवाददाता जिले की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम शराब की दुकानों के आसपास एवं सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाकर 22 नशेबाजी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। साथ ही शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक एवं शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा और परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जागरूक किया। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, अराजकता फैलाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने इस प्रकार के व...