फिरोजाबाद, दिसम्बर 14 -- जनपद पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाकर 145 वारंटी वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है। पुलिस ने रात को अभियुक्तों की तलाश में ताबड़ तोड़ दबिशें दी। पुलिस की कार्यवाही से अभियुक्तों में हड़कंप मच गया। पूरी रात पुलिस की भागदौड़ से क्षेत्रों में लोग हैरत में रहे। पुलिस का अभियान रात्रि को 12 बजे से सुबह 5 बजे बजे तक चला। अभियान के दौरान पुलिस ने 145 एनबीडब्ल्यू वारंटियों व अन्य वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियान के तहत थाना उत्तर ने 7, थाना दक्षिण ने 10, थाना रामगढ़ ने 6, थाना रसूलपुर ने 6, थाना टूण्डला ने 23, थाना पचोखरा ने 10, थाना नारखी ने 3, थाना रजावली ने 7, थाना नगला सिंघी ने 2, थाना सिरसागंज ने 15, थाना नसीरपुर ने 4, थाना नगला खंगर ने 1, थाना अरांव ने 1, थाना शिकोहाबाद ने...