हजारीबाग, अक्टूबर 11 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर बरही के धमना गांव के पास एक व्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी विनोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण की तरफ से एक व्यक्ति अफीम लेकर बरही की ओर आ रहा है। सूचना पर छापामारी दल का गठन किया गया। धमना गांव के पास छापामारी दल ने एक व्यक्ति को रोककर सशस्त्र बल के सहयोग के लिए पुछताछ किया तो उसने अपना नाम राजकुमार सिंह पिता कारू सिंह ग्राम गंगाआहर, पांडेबारा बताया। इस बीच एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने उस व्यक्ति के दाहिने हाथ में रखे पीले रंग के प्लास्टिक की जांच की तो उसमें गिला अफीम जैसा पदार्थ पाया गया। बरामद पदार्थ का इलेक्ट्रॉनिक माप तौल मशीन में मापने पर उसका वजन 360 ग्राम पाया गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं औ...