हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- लालकुआं। हल्द्वानी में पशु अवशेष को लेकर रविवार रात हुए विवाद के बाद सोमवार को कोतवाली लालकुआं में पीस कमेटी की बैठक हुई। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर उसकी पहले पुष्टि करें और भ्रामक सूचनाओं व अफवाहों पर ध्यान न दें। सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाल बृजमोहन सिंह राणा ने कहा कि संवेदनशील परिस्थितियों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखना बेहद जरूरी है। बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों ने क्षेत्र में शांति का संदेश देने पर सहमति जताई। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, हाजी अयूब अली, हनीफ अहमद, कृष्ण भट्ट, अनिल मेलकानी, राधेश्याम यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...