मुजफ्फर नगर, मई 7 -- बुढ़ाना। पुलिस ने अपह्रत नाबालिग लड़की को बरामद कर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजी। पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्रामीण ने गत 27 अप्रैल को अपनी नाबालिग लड़की का दूसरे पक्ष के मौ. शाह पर अपहरण करने व सालिम, समीर व नोशाद द्वारा सहयोग करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें स्वामी यशवीर महाराज व कश्यप समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। समय रहते पुलिस ने अपहरण के आरोपी मौ. शाह को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। जबकि लड़की को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां आज मेडिकल नही होने पर लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। पुलिस इस मामले में नामजद आरोपी समीर के अलावा मुख्य आरोपी मौ. शाह की मां व भाई को भी जेल भेज चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...