दरभंगा, नवम्बर 16 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर पुलिस ने अपहरण के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत विवाहिता को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई केस दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर की है। बताया जाता है कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला ने अपनी बहू के अपहरण को लेकर गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बाऊर गांव निवासी महेश्वर यादव के पुत्र पंकज कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के आवेदन पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने शनिवार देर रात बाऊर गांव से अपहृत विवाहिता को सकुशल बरामद कर लिया। रविवार को न्यायालय बंद होने के कारण उसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...