कटिहार, मई 23 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। अमदाबाद थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को पुलिस ने सुपौल थाना क्षेत्र से छापेमारी कर बरामद कर लिया है। इस दौरान नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने अपहृता को मेडिकल जांच के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने एसआई संजीत कुमार प्रसाद ने छापेमारी कर सुपौल जिला से आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मेडिकल जांच के उपरांत कटिहार जेल भेज दिया गया। मौके पर एस आई नंदू राम, ग्रामीण पुलिस बल मनोज तांती मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...