छपरा, अप्रैल 23 -- अमनौर। अमनौर पुलिस ने एक दिन पूर्व अपहृत युवक अर्जुन साह को पशुरामपुर दियारा से सकुशल बरामद कर लिया है । बरामद युवक स्थानीय उमाशंकर साह का पुत्र है । मंगलवार की देर संध्या अपहृत युवक के पिता ने थाना में अपने पुत्र के अपहरण की घटना से स॔बंधित लिखित शिकायत की थी । पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की । थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पशुरामपुर दियारा में छापामारी शुरू कर दी। वहां एक मकान के पास उसे बरामद किया गया। दर्ज शिकायत पत्र में बताया गया था कि गांव के ही दो लोगों ने दो लाख रुपये नहीं देने पर हथियार के बल पर मेरे पुत्र के अपहरण कर लिया व दियारा ले गये। अपहरण मामले में शिकायतकर्ता ने पशुरामपुर निवासी पंकज सिंह व आजाद सिंह को आरोपित किया है । इधर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया अपहृत युवक को सकुश...