दरभंगा, अगस्त 2 -- केवटी। स्थानीय पुलिस ने बीते 30 जुलाई को दड़िमा चौक से अपहृत 14 वर्षीया छात्रा को बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अंदर शनिवार को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के दुर्गापुर से अपहृता को बरामद किया। वहीं, अपहर्ता अजय महतो फरार है। पुलिस के अनुसार अपहर्ता अजय वर्धमान जिले के दुर्गापुर थाने के नबडिगंडा गांव के जलाधर महतो का पुत्र बताया गया है। पुलिस आगामी तीन अगस्त को लड़की का मेडिकल करते हुए 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजेगी। मालूम हो कि इस संबंध में छात्रा की मां ने केवटी थाने में अपनी पुत्री के अपहरण की एफआईआर दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...