सहारनपुर, नवम्बर 21 -- दिल्ली में लाल किले के निकट बम धमाके के बाद से देवबंद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और सतर्कता लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को पुलिस ने नगर में एक बार फिर कई मोहल्लों में विशेष सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान एसपी देहात सागर जैन ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न इलाकों में किराये के मकानों में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया। साथ ही उनके दस्तावेजों की गहनता से जांच परख की। विशेष सत्यापन अभियान के तहत एसपी देहात सागर जैन ने स्थानीय अधिकारियों के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों और कॉलोनियों में किराये के मकानों में रह रहे लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान परिवार के साथ रहने वाले दूसरे राज्यों के नागरिकों, मदरसा छात्रों और घरेलू सहायकों से पूछताछ करते हुए उनके सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच पड़ताल की। साथ ही मकान मालिक...