आगरा, जुलाई 14 -- आगरा पुलिस कभी भी कुछ भी कर सकती है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर अतिक्रमण के चलते सुबह से शाम तक जाम की स्थिति रहती है। जाम से मुक्ति के लिए पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की जगह ट्रेन यात्रियों को 400 मीटर तक चलने को मजबूर कर दिया है। ईदगाह की ओर से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा को पुलिस स्टेशन तक नहीं जाने दे रही है। आगरा कैंट स्टेशन के बाहर नगर निगम की मार्केट के फुटपाथ और सड़क पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। दुकानदारों ने प्रतिदिन 1000 रुपये के हिसाब से सरकारी जगह किराए पर उठा दी है। इसमें से पैसा स्थानीय पुलिस को भी जाता है। पैसा लेने के बाद पुलिस अतिक्रमण पर आंख मूंद लेती है। दूसरी तरफ अटल चौक के पास रेलवे इंस्टीट्यूट की बाउंड्री पर भी पुलिस ने सड़क पर ठेल लगाकर अतिक्रमण करा दिया है। दोनों तरफ अतिक्रमण के चलते लगने वाले ज...